बीते कुछ महीनों पहले टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद कर सबको हैरान कर दिया था। लेकिन अब खबर है कि एलन मस्क ने इस डील को तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार ये डील 44 बीलियन डॉलर की थी। ऐसे में अब मस्क द्वारा डील तोड़ने की वजह से कंपनी ने मस्क के ऊपर कैसे करने का फैसला किया है। ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “ट्विटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर सौदे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
राइटर्स के अनुसार ट्विटर मस्क को डील के मुताबिक फेक अकाउंट संबंधि जानकारी उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा, जिसके कारण उन्होंने डील तोड़ने का फैसला किया। ऐसे में ट्वीटर की ओर से एक फाइलिंग में कहा गया कि “ट्विटर समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा है। ऐसा लगता है कि उसने गलत और भ्रामक डील किया है, जिस पर मस्क ने मर्जर का फैसला किया था।”
वहीं, दूसरी ओर एलन मस्क का कहना है कि “कंपनी यह सबूत दिखाए कि स्पैम और बॉट खाते 5% से कम उपयोगकर्ता हैं, जो सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखते हैं।” बता दें कि इसको लेकर ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर का भी एक बयान सामने आया है। उनका कहना है कि “ट्विटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर सौदे को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में विजयी होंगे।” माना जा रहा है कि ये विवाद कोर्ट में काफी लंबे समय तक चलने वाला है।