दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने पूरी तरह से सोशल मीडिया ऐप ट्विटर की कमान संभाल ली है। ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने सबसे पहले बदलाव करते हुए ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। ऐसा कर के एलन मस्क ने सबको हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन कार्यकारी अधिकारियों में भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी विजय गड्डे भी शामिल हैं। इनके अलावा मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल के भी कंपनी से बाहर निकाले जाने की खबरें हैं।
सूत्रों की माने तो ट्विटर के अधिग्रहण के पहले से एलन मस्क और इन सभी अधिकारियों के बीच तनातनी व जुबानी जंग जारी थी। जिसके कारण मस्क ने कंपनी के हाथ में आते ही सबसे पहले इन अधिकारियों को कंपनी से बाहर कर दिया। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि “मस्क ने कम से कम चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही ट्विटर से अधिकारियों की छुट्टी का सिलसिला शुरू कर दिया है।” आपको बता दें कि मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर के अधिग्रहण का एलान किया था। उन्होंने 54.2 डॉलर प्रति शेयर की दर से 44 अरब डॉलर में इस करार का प्रस्ताव दिया था।
हालांकि बाद में उन्होंने इस डील को कैंसल कर दिया। जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया। मामले पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने 28 अक्तूबर तक ट्विटर की डील पूरी करने को कहा। आदेश का पालन करते हुए मस्क बुधवार को ट्विटर के दफ्तर सिंक लेकर पहुंचे थे और उन्होंने सब को हैरान कर दिया था।