कांग्रेस को चुनाव आयोग का जवाब, दी ये सफाई

0
5

महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव खत्म हुए एक महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है। इसके बावजूद भी राज्य में चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों के दौरे अभी भी जारी है। वहीं राज्य में हुए चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगाए गए तमाम आरोपों का जवाब चुनाव आयोग की तरफ से दिया गया है।

कांग्रेस पार्टी की तरफ से जताई गई चिंताओं के बीच चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मनमाने ढंग से मतदाताओं के नाम नहीं जोड़े गए और न ही हटाए गए।

कांग्रेस को दिए गए अपने जवाब में चुनाव आयोग ने कहा कि शाम 5 बजे के मतदान के आंकड़ों की तुलना अंतिम मतदान के आंकड़ों से करना सही नहीं होगा। इसमें यह भी बताया गया कि शाम 5 बजे से रात 11ः45 बजे तक मतदान में बढ़ोतरी सामान्य है, जो मतदाता मतदान के एकत्रीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है और कैसे डाले गए वोटों और गिने गए वोटों में वास्तविक लेकिन महत्वहीन अंतर हो सकते हैं।

चुनाव आयोग ने जोर देकर कहा कि वास्तविक मतदाता मतदान में बदलाव करना असंभव है, क्योंकि मतदान का विवरण देने वाला वैधानिक फॉर्म 17सी मतदान केंद्र पर मतदान बंद होने के समय उम्मीदवारों के अधिकृत एजेंटों के पास उपलब्ध होता है।

आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में मतदाता सूची तैयार करने में पारदर्शिता के साथ नियम-आधारित प्रक्रिया का पालन किया गया और राज्य में मतदाताओं के नाम हटाने में कोई अनियमितता नहीं हुई। आयोग ने कांग्रेस को बताया कि मतदाता सूची तैयार करने में कांग्रेस प्रतिनिधियों की भागीदारी सहित उचित प्रक्रिया का पालन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here