दुनियाभर में क’हर बरपाने वाले वाय’रस को लेकर हुआ ब’ड़ा खुला’सा..

0
395

विश्वभर में कहर बरसा रहे कोरोना वाय’रस के बारे में एक नया खु’लासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जान’लेवा वाय’रस तीन प्रकार का होता है। इस वाय’रस के तीन अलग अलग टाइप होते हैं – टाइप ए, टाइप बी और टाइप सी। अमेरिका के माउंट सिनाई नामक अस्‍पताल की एक रिसर्च में यह मालूम चला है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में यूरोप से आए कोरोना वाय’रस ने प्रको’प मचा रखा है तो वहीं अमेरिका के ही पश्चिम में चीन से आया कोरोना वाय’रस कहर बरपा रहा है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की रिसर्च के मुताबिक तीन प्रकार के कोरोना वाय’रस पूरी दुनिया में को’हराम मचाएं हुए हैं।

डेली मेल की खबरों के अनुसार रिसर्चर्स का मानना है कि सबसे पहले यह वाय’रस चमगादड़ से पैंगोलिन जैसे जानवर में फैला था। जिसके बाद वह मीट मार्केट से होते हुए चीन के वुहान प्रांत में जा पहुंचा जिसके बाद से वह इंसानों को संक्रमित करता जा रहा है। रिसर्चर्स ने इस नस्ल को ‘टाइप ए’ नाम दिया है। उनके अनुसार कोरोना वाय’रस अधिक दिनों तक चीन में नहीं रहा। वह चीन से होता हुआ जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पहुंच गया। साथ ही रिसर्चर्स का यह भी मानना है कि इसी वाय’रस का दूसरा रूप टाइप बी है। चीन में टाइप बी के कारण भी बहुत से लोगों की जाने जा चुकी हैं। यह टाइप चीन के बाद यूरोप, दक्षि’ण अमेरिका और कनाडा तक पहुंचा गया। वहीं टाइप सी ने सिंगापुर, इटली और हांगकांग में फैल कर बहुत से लोगों को अपनी चपेट में के लिया।

रिसर्चर्स के मुताबिक अमेरिका ने टाइप ए के सबसे ज़्यादा मरीज़ पाए गए हैं। बता दें कि विश्वभर में महामा’री कोरोना वाय’रस के कार’ण 96785 लोगों की मौ’त हो चुकी है। साथ ही इस वाय’रस से संक्र’मित 1614251 मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका की बात करें तो अमेरिका में इस वाय’रस से संक्र’मित मरीजों की संख्या 468895 तक पहुंच गई है तो वहीं अब तक 16697 लोगों की जान चली गई है। पूरी दुनिया में कोरोना वाय’रस से सबसे ज़्यादा प्रभावित देश अमेरिका ही है। वहीं अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इस वाय’रस का सबसे बड़ा शिकार बना है। अकेले न्यूयॉर्क में ही वाय’रस से 161504 लोग संक्र’मित हुए हैं। साथ ही 7067 लोगों की जान चली गई है। न्यूयॉर्क के बाद अमेरिका के न्‍यूजर्सी, मिशिगन, केलिफोर्निया, मैसाचुसैट्स, पेनसिलवेनिया, लुजियाना,फ्लोरिडा, इलिनोएज, टेक्‍सास और ज्‍योर्जिया ज़्यादा प्रभावित हुए हैं।