दुनिया भर में फिर बढ़ रहा है COVID, बढ़ते संकट को देख ब्रिटेन सरकार ने फिर लगाया लॉक डाउन

0
326

कोरोना संकट धीरे धीरे दुनिया भर में कम होता जा रहा था। दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही थी। जिसके चलते ज़्यादातर देशों में लॉक डाउन हटा दिया गया था और नॉर्मल ज़िन्दगी शुरू हो गई थी। हालाकि कुछ देश ऐसे भी थे जहां इस वायरस ने लगातार अपना कहर बरसाया है। अब खबर है कि ये वायरस दुबारा से बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते फिर से देशों में लॉक डाउन लगवाया जा रहा है। पहले खबर थी कि फ्रांस में बढ़ते कोरोना संकट के कारण लॉक डाउन लगा दिया गया है और अब खबर है कि ब्रिटेन सरकार ने भी अब लॉक डाउन लगा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में बढ़ते संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने शनिवार को अगले 1 महीने के लॉक डाउन की घोषणा की है। साथ ही गुरुवार को इसके नए नियाम को जारी करने की भी तैयारी है। इन नियमों के चलते देश के लोगों को केवल ज़रूरी काम से ही घर से निकलने की अनुमति होगी। ब्रिटेन में पहला लॉक डाउन इस साल की शुरुआत में लगा था। जिसको देखते हुए इस बार देश में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुली रहेंगी। हालाकि सभी पब और रेस्तरां बंद रहेंगे।
IMG 20201101 164205
एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा कि “अब कदम उठाने का समय है क्योंकि अब कोई और विकल्प मौजूद नहीं है। दुर्भाग्यवश, ब्रिटेन में या काफी हद तक यूरोप में वायरस हमारे वैज्ञानिक सलाहकारों के अनुमान से ज्यादा तेजी से फैल रहा है।” हालाकि उन्होंने पहले ही संकट को देखते हुए देश के लोगों के लिए कई फैसले लिए हैं। जिसमें कारोबारियों के लिए वित्तीय सहायता योजना को बढ़ाना, घर बैठे कर्मचारियों को एक महीने का अतिरिक्त भुगतान करना शामिल है।