अभी हाल ही में कानपुर में हुए एक मामले जिसमें एक गैंग’स्टर जिसका नाम विकास दुबे है। उसके गुं’डों के साथ मुठभे’ड़ में 8 पु’लिसक’र्मियों की जा’न गई थी अभी उस मामले की जां’च चल रही है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वाय’रल हो रही है। जिसके कारण हलचल मची हुई है। बता दें कि यह चिट्ठी डीएसपी देवेंद्र मिश्रा ने विकास दुबे पर छा’पा मारने के बारे में तीन महीने पहले अपने सीनियर को लिखी थी। अब पु’लिस बता रही है कि, यह चिट्ठी पु’लिस रिकॉर्ड में है ही नहीं और इसे ढूंढा जा रहा है। सुबह से वाय’रल तत्कालीन सीओ देवेंद्र मिश्र की चिट्ठी के संदर्भ में एसएसपी कानपुर द्वारा जां’च की गई जिसमें ये चिठ्ठी सीओ, एसपी ग्रामीण, एसएसपी के समस्त कार्यालयों के किसी भी रजिस्टर पर रिसीव नही पाई गई। यह जानकारी एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार पी ने दी।
ये चिट्ठी जो डीएसपी देवेंद्र कुमार मिश्र द्वारा लिखी गयी थी सोमवार से ही सोशल मीडिया पर वाय’रल हो रही है। बताया जा रहा है ये चिट्ठी डीएसपी ने तीन महीने पहले तत्कालीन पु’लिस चीफ अनंत देव तिवारी को लिखी थी। चिट्ठी में डीएसपी ने लिखा था कि, “अब नि’लंबित हो चुके चौबेपुर पु’लिस स्टेशन के इंचार्ज या SHO विनय तिवारी कैसे अप’राधी विकास दूबे की मदद कर रहे थे और कैसे उसे किसी भी संभावित पु’लिसिया कार्र’वाई से बचा रहे थे।” और डीएसपी ने इस चिट्ठी में तिवारी के खिला’फ कड़ी कार्र’वाई करने की मांग की थी। वाय’रल हो रही इस चिट्ठी को लेकर कानपुर के पु’लिस चीफ दिनेश कुमार पी ने सोमवार की रात कहा, “मुझे सोशल मीडिया पर वाय’रल हो रही चिट्ठी के बारे में पता चला है। डीएसपी ऑफिस और कानपुर एसएसपी के ऑफिस में डिस्पैच और रिसीविंग सेक्शन में जां’च की गई है, अभी तक इस चिट्ठी का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है और हमें कोई फाइल नहीं मिली है। लेकिन हम इसमें और डिटेल्स की जां’च कर रहे हैं और जानकारी मिलने पर हम तथ्य बिल्कुल साझा करेंगे।”
आज विकास दुबे द्वारा किये गए ह’मले को चार दिन हो चुके है और अभी तक जो इस घ’टना का मुख्य अप’राधी है अभी तक उसका आता-पता नही चला है। पु’लिस रिकॉर्ड के हिसाब से विकास दुबे पर 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सोमवार को विकास दुबे पर रख गया इनाम भी बढ़ दिया गया और जो भी विकास दुबे की जानकारी पु’लिस तक पहुंचाएगा उसको 2.5 लाख का इनाम दिया जाएगा। अभी तक दुबे के बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है।विकास दुबे के केस के चलते आभी चार ग्रि’फ्तारियां हो चुकी हैं और ग्रि’फ्तार हुए लोग सुरेश, नौकरानी रेखा और क्षमा दुबे है। क्षमा दुबे विकास दुबे की बहू लगती है और सुरेश वर्मा बद’माशों का हौसला बढ़ा रहा था, और पु’लिस के छिपने की जानकारी दे रहा था, रेखा जो हरिशंकर अग्निहोत्री की पत्नी है, पु’लिस के आने की खबर रेखा ने बद’माशों को दी।
लेकिन अभी पु’लिस का खास ध्यान इस मुठभे’ड़ में पु’लिस की संदिग्ध भूमिका पर ही है। अब सवाल उठाए जा रहे है कि क्या मामले में लोकल पु’लिस स्टेशन पर तै’नात पु’लिसवालों ने दूबे को पु’लिसिया कार्र’वाई की जानकारी दी थी, जिसकी वजह से 8 पु’लिसक’र्मियों की जा’न गई। विकास दुबे केस के चलते चौबेपुर पु’लिस स्टेशन के इंचार्ज विनय तिवारी को मामले से निलंबित किया जा चुका है। और सोमवार को हुई तीन और निलंबन का ऐलान हुआ है। तीन पु’लिसकर्मी इसी थाने में तैनात थे। इन तीनों पर आ’रोप है कि ये नियमित रूप से विकास दूबे के कॉन्टैक्ट में थे। अधिकारियों ने बताया है कि पिछले चार दिनों में 100 से ज्यादा पु’लिसक’र्मियों का रिकॉर्ड चेक किया गया है।