देहरादून: मानुष प्रेरणा सेवा ट्रस्ट, सुंदरवाला देहरादून द्वारा श्री मॉ काली मन्दिर सत्संग भवन परिसर लाडपुर में दून-रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत समाजिक कार्यकर्ताओं को दून-रत्न सम्मान देकर अलंकृत किया गया। साथ ही साथ बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा आये अतिथियों को मन मुग्ध किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहें गौरव कुमार (शिव सेना राज्य प्रतुख) व हीरा सिंह विष्ट (पूर्व कैविनेट मंत्री) और विशिष्ट अतिथि जेपी नौटियाल व पीसी वर्मा द्वारा विजयवीर शाही, रविन्द्र सेमवाल, प्रवीण त्यागी, अखिलेश अग्रवाल, सलिल भौमिक, आलोक चक्रवर्ती, थानेश्वर उपाध्याय, एडवोकेट रेनू डी. सिंह, एडवोकेट कवीन्द्र सेमवाल, अशोक क्षेत्री को दून रत्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष संजीव चौधरी, सचिव विशाल गोयल, जिला यल, जिला अध्यक्ष विधू भूषण शर्मा जिला उपाध्यक्ष रविश नेगी, जिला सचिव नमिता डोभाल, जिला सह सचिव कंचन पाल व आस्था भण्डारी जी उपस्थित रहे।