डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लिया गया बड़ा फैसला, ‘अमेरिका में चीनी एयरलाइंस की उड़ानों पर….

0
405

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 16 जून से अमेरिका में चीनी एयरलाइंस की उड़ान पर रोक लगाने का आदेश दिया। पूरी दुनिया इस बात को जानती है कि कोरो’ना वाय’रस चीन से ही पूरी दुनिया में आया है। इसी के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फैसला लिया कि 16 जून से ही चीनी एयरलाइन्स पर अमेरिका में उड़ान भरने से रोक लगाई जाए । बता दें कि बीजिंग द्वारा अमेरिका के विमानों को चीन की सेवा फिरसे शुरू करने की अनुमति देने और इस कार्य को करने में पूरी तरह अस’मर्थ रहने की वजह से अमेरिका के राष्ट्रपति ने चीनी एयरलाइन्स द्वारा सभी एयरलाइन्स को मंगलवार को देश से बाहर जाने का आदेश दिया और सभी विमानो की उड़ान रद’द कर दी गयी। बताया जा रहा है कि विमानों की उड़ान निलंबन करने का आदेश वैसे तो 16 जून से आरंभ होना है पर इस काम को जल्दी भी किया जा सकता है अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसको जल्दी करने का आदेश दे।

अमेरिका परिवहन विभाग के द्वारा कहा गया है कि “यूएस कैरियर्स ने पहली जून से यात्री सेवा फिर से शुरू करने को कहा है. उनके अनुरोधों को मंजूरी देने में चीनी सरकार की विफलता हमारे वायु परिवहन समझौते का उल्लंघन है।” बता दें कि COVID 19 महामा’री के बीच चीन के लिए यूएस एयर कैरियर ने सभी सेवायें निलंबित कर दी थी और ये भी बताया जा रहा है कि यूनाइटेड और डेल्टा ने उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए मई में आवेदन प्रस्तुत किया और पता ये भी चला की वह चीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAC) से प्रमाणिकता हासिल  करने में पूरी तरह से नाका’म रहे।
images 23
इसी बीच वाशिंगटन और बीजिंग के बीच त’नाव बना हुआ है जिसकी वजह से नवीनतम स्पाट केंद्र पर आंशिक रूप से 12 मार्च को उनकी सभी योजनाओं और उनकी गतिविधियों के अधार पर विदेशी एयरलाइन्स पर अपनी सिमा निर्धारित करने का फैसला ले रहा है। लेकिन कोरो’ना वाय’रस की महामा’री की वजह से अमेरिकी कैरियर ने सभी तरह की उड़ानों को र’द्द कर दिया था । जिसका मतलब यह है कि उनकी शून्य की गणना की गई थी। लेकिन फिर भी चीनी उड़ाने सरी जारी थी।