खास है धाद का ईगास कार्यक्रम, इनके जीवन में लाता है उजाला

0
52

देहरादून : हम हर वर्ष उन सभी परिवारों के साथ ईगास आयोजन करते हैं, जो उत्तराखंड हिमालय में आपदा के चलते प्रभावित हुए है। हमारा कार्यक्रम पुनरुत्थान उन परिवारों की बच्चों के जीवन में शिक्षा सहयोग के लिए काम करता है और उनके जीवन में उजास के लिए हर वर्ष यह आयोजन करता है। आम समाज के सहयोग से यह कार्यक्रम पिछले ग्यारह वर्षों से निरंतर चल रहा है।

यह आयोजन इस वर्ष भी भी किया जाना तय हुआ है। यह यात्रा समाज की हिस्सेदारी से यहाँ तक आई है। इसलिए हम चाहते हैं कि एक बार फिर आप सब के हिस्सेदार बनें।

■ पुनरुत्थान dhadpunuruthan@gmail.com, dhadoffice@gmail.com

● जगमोहन रावत,मुख्य संयोजक,पुनरुत्थान,6397109301

● विकास बहुगुणा,प्रभारी, 9412058827

● बीरेश,संयुक्त सचिव, 9897868450

● रेखा शर्मा,सहसंयोजक,7060188129