महाराष्ट्र के मुंबई के पास स्थित एक शहर में देर रात एक 2 मंजिला इमारत गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक उस बिल्डिंग में करीब 75 लोग मौजूद थे। चौंकाने वाली बात तो यह है कि बिल्डिंग में मौजूद सभी लोग सही सलामत हैं और ये करिश्मा देर रात तक वेब सीरीज देखने की आदत रखने वाले एक शख्स की बदौलत हुआ। खबर के मुताबिक मुंबई के पास स्थित डोम्बिवली (Dombivli) में ये हादसा पेश आया। लेकिन 18 साल के युवक कुणाल मोहिते की देर रात तक जागने की आदत की वजह से वह 75 लोगों की जान बचाने में सफल रहे।
एक न्यूज चैनल से फोन पर बातचीत के दौरान युवक ने बताया कि अकसर वह रात 2 बजे तक वेब सीरीज देखते हैं और फिर सो जाते हैं। लेकिन उस रात उनको नींद नहीं आई जिसके चलते वह सुबह चार बजे तक वेब सीरीज देखते रहे। फिर अचानक उनके घर के किचन का हिस्सा गिरने लगा। जिसको देख वह घबरा गए और तुरंत उन्होंने अपने घर के सभी सदस्यों को उठाया और घर से बाहर निकाला। सिर्फ इतना ही नहीं वक़्त रहते उन्होंने बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही बिल्डिंग में मौजूद सभी लोग जान बचाकर बिल्डिंग के बाहर आ गए। उसके 5 मिनट बाद ही बिल्डिंग भर भराकर गिर गई। डोम्बिवली के कोपर इलाके में स्थित इस बिल्डिंग को 9 महीने पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया गया था। साथ ही इसके बाहर जल्दी ही घर खाली करने का नोटिस भी लगा दिया गया था। जिसको लेकर कुणाल ने बताया कि “नोटिस तो मिली थी, लेकिन सभी गरीब हैं। बिल्डिंग छोड़कर कहां रहने जाएंगे। ये बड़ा सवाल था इसलिये लोग वहीं रह रहे थे।”















