दिल्ली में महिलाओं के लिए शुरू हुई नयी सुविधा, सबने किया केजरीवाल को

0
164
BUS

भाईदूज पर यूं तो सभी बहनों को उनके भाइयों ने उपहार दिए होंगे, लेकिन सबसे ख़ास है वह उपहार जो दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की डीटीसी बसों से सफर करने वाली महिलाओं को दिया है। आज से दिल्ली में महिलाएं डीटीसी बसों में मुफ़्त में सफर कर सकेंगी। बता दें कि डीटीसी बसों में सफर करने वाली महिलाओं को एक विशेष तरह का पास दिया जा रहा है।

इस पास में लिखा है ‘महिला सिंगल यात्रा पास’ जो महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर की बसों में सफर कर रही हैं। उनको गुलाबी रंग का एक टिकट दिया जा रहा है। जो पूरी तरह से निशुल्क है। और इस गुलाबी रंग के टिकट के पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी है और साथ में संदेश लिखा हुआ है कि, ‘मैं चाहता हूं कि आप और आपका परिवार ख़ूब तरक़्क़ी करे। आप महिलाएं आगे बढ़ेंगी, देश आगे बढ़ेगा-अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री।’

बसों में मुफ़्त सफ़र को लेकर महिलाओं में बहुत उत्साह है। और वह दिल्ली सरकार के इस क़दम की प्रशंसा भी कर रही हैं। साथ ही महिलाओं का यह भी कहना है कि बसों की संख्या भी बढ़ानी चाहिए। बता दें कि दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की कुल 5500 बसे हैं। जिनमें नॉन एसी डीटीसी बसों का किराया 5,10, और 15 रुपये है जबकि एसी बसों का किराया 10,15, 20 और 25 रुपये है।

बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में मार्शल की तैनाती भी की है। दिल्ली में शाम के समय महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल तैनाती की गई थी। लेकिन लोगों की मांग पर दिन में भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल की तैनाती होगी। इसलिए अब मार्शल की संख्या बढ़ाकर 13 हज़ार कर दी गई है। और महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किए जा रहे इन मार्शल को केजरीवाल का विशेष निर्देश है कि अगर कोई व्यक्ति किसी महिला के साथ कोई गड़बड़ करे, तो उसको रोकने के लिए आपसे जो हो सके वह करिए, बस के अंदर बैठी महिला को एहसास होना चाहिए कि बस में वह पूरी तरह से सुरक्षित है। और उसकी रक्षा करने के लिए बस में उसका भाई या बहन मौजूद है।