1 अगस्त 2019 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया था। इस मुफ़्त बिजली योजना की ख़ासियत यह है कि जो भी दिल्लीवासी पहली बार महीने में 200 यूनिट से कम बिजली ख़र्च करेगा, उसको एक रुपए देकर बिजली का बिल नहीं चुकाना पड़ेगा यानी उसके द्वारा ख़र्च की गई 200 यूनिट से कम बिजली मुफ्त कर दी जाएगी।
अगर सितंबर के महीने के आंकड़ों की बात करें, तो BSES राजधानी के क्षेत्र में कुल 22,03,536 घरेलू कनेक्शन थे। जिसमें से 6,14,910 यानी 28% परिवारों का बिजली का बिल शून्य आया। BSES यमुना के इलाक़े में कुल 13,05,137 घरेलू कनेक्शन थे। जिसमें से 3,78,993 यानी 29% परिवारों ने मुफ्त बिजली का लाभ उठाया। वहीं टाटा पावर के इलाक़े में कुल 17,19,184 घरेलू बिजली कनेक्शन थे। जिसमें से 4,70,367 यानी 27% परिवारों की बिजली खपत महीने में 200 यूनिट से नीचे रहने की वजह से उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ मिला।
इस मुफ्त बिजली योजना पर दिल्ली सरकार का कहना है कि यह सितंबर के महीने के आंकड़े हैं। जिसमें गर्मी और उमस थी इसलिए लोगों ने AC का भी प्रयोग किया था। जिसकी वजह से अभी 28% लोग ही मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा सके हैं। देखा जाए तो अक्टूबर के महीने में मौसम में कुछ बदलाव आया है। और मौसम कुछ ठंडा हुआ है। जिसकी वजह से बिजली की खपत में अभी और कमी आने की संभावना जताई जा रही है। इससे और ज़्यादा लोगों के इस मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाए जाने की संभावना है।