दिल्ली में मुठभेड़ के दौरान बब्बर खालसा के 2 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिला…

0
349

जैसे कि सभी जानते हैं दुनिया भर में आतंकवाद कितना बढ़ता जा रहा है। कहने को तो आतंकवादी भी एक आम इंसान है लेकिन इन्हें पीछे से काफी सपोर्ट मिलता है जिसके चलते ये लोग अपने काम को अंजाम देतें हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह अपने ही बनाए जाल में फस जाते हैैं। कुछ इससे ही जुड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली में एक मुठभेड़ के बीच 2 आतंकियों को पकड़ा गया है। खबर के मुताबिक इन दोनों आतंकियों को आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) से जोड़ा जा रहा है।

बता दें कि बब्बर खालसा (Babbar Khalsa International) भारत का एक खालिस्तान आतंकवादी संगठन (Khalistani terrorist organisation) है। और खबर के मुताबिक ये ऑर्गनाइजेशन कनाडा, जर्मनी, भारत और यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों में एक आतंकवादी संगठन के रूप में जाना जाता है। बता दें कि पकड़े गए इन दोनों आतंकवादियों के पास से एक बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद को बरामद किया गया है। मुठभेड़ में पकड़े गए इन आतंवादियों में से एक का नाम भूपेंदर आलियास उर्फ दिलाबर सिंह है और वहीं दूसरे को कुलवंत सिंह के नाम से जाना जाता है।
img 20200907 wa0012
बता दें कि आतंकवादियों के इस संगठन यानी बब्बर खालसा इंटरनेशनल को साल 1978 में बनाया गया था। जिसके बाद साल 1990 में इस संगठन के कई बड़े लोग एनकाउंटर में मारे गए। जिसके बाद इनका दबदबा घट गया। बताया जा रहा है कि भारतीय और ब्रिटिश सरकार सिख स्वतंत्र राज्य का निर्माण के कारण बब्बर खालसा को एक आतंकवादी समूह मानता है, जबकि इसके समर्थक इसे प्रतिरोध आंदोलन मानते हैं।