दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, भारत के 13 शहर टॉप 20 में शामिल

0
26

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण को लेकर वैश्विक स्तर पर एक चिंताजनक रिपोर्ट सामने आई है। मंगलवार को IQAir द्वारा जारी वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 के अनुसार, दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी हुई है। इस रिपोर्ट में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की गई है, जिनमें से 13 शहर भारत के हैं।

हालांकि, दिल्ली और नोएडा भारत के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर नहीं हैं। इस बार मेघालय का बर्नीहाट देश का सबसे प्रदूषित शहर बनकर उभरा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के चार और चीन के एक शहर को भी दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल किया गया है।

भारत की स्थिति वैश्विक स्तर पर कुछ हद तक सुधरी है। वर्ष 2023 में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश था, लेकिन 2024 में यह पांचवें स्थान पर आ गया है। हालांकि, प्रदूषण की गंभीरता अभी भी बनी हुई है और इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में बढ़ता शहरीकरण, निर्माण कार्य, पराली जलाने, और औद्योगिक प्रदूषण वायु की गुणवत्ता को लगातार खराब कर रहे हैं। अगर प्रभावी उपाय नहीं किए गए, तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here