देश 24वां ‘कारगिल विजय दिवस’ मना रहा है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्रास के मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने करगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, उन्होंने वीर सपूतों को याद किया।
साथ ही अपने संदेश से पाकिस्तान दो टूक जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि उस समय अगर हमने LoC पार नहीं किया, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम LoC पार नहीं कर सकते थे। हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं, और जरुरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे।
यह खास दिन देश के वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर भारत का तिरंगा फहराया था।