प्रोजेक्ट-K से दीपिका का फर्स्ट लुक आउट

0
127

प्रभास स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट-के’ से दीपिका पादुकोण का पहला लुक सामने आया, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। बॉलीवुड की क्वीन और तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर प्रभास पहली बार नाग आश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट-के’ में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का कुछ दिनों पहले ही पहला पोस्टर सामने आया था, जिसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया था। अब हाल ही में फिल्म से दीपिका पादुकोण का पोस्टर आउट हुआ है।

टॉम क्रूज की स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट वन’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इंडिया में इस फिल्म को इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी पसंद किया जा रहा है, तो वहीं दुनियाभर में फिल्म एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है।

द कपिल शर्मा शो के सेट पर सनी देओल तारा सिंह के गेटअप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती तो की ही, लेकिन इस के साथ ही उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि जब उनकी फिल्म ‘गदर’ रिलीज हुई थी, तो हर किसी ने उनसे ये कहा था कि उनकी फिल्म नहीं चलेगी।