सलमान की फ़िल्म दबंग 3 से जुड़ी ये ब’ड़ी ख़बर आयी सामने

0
270
Salman Khan- Prbhudeva

बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान की फ़िल्म दबंग 3 का इंतज़ार सभी को है, ख़ासकर जबसे सलमान ख़ान के फ़िटनेस विडीओ सामने आए हैं। सलमान ख़ान ने दबंग 3 के लिए वेट भी घटाया है और ख़ुद के 18 साल के किरदार को निभाने के लिए जी तोड़ कोशिश की है यहाँ तक कि वो घोड़े से रेस लगाते तक नज़र आए थे। अभी तक दबंग 3 की रीलिज़ डेट को लेकर ससपेंस बना हुआ था। लेकिन सलमान ने ख़ुद रीलिज़ डेट को कन्फ़र्म करते हुए बताया कि दबंग 3 इस साल दिसम्बर की 20 तारीख़ को रीलिज़ होगी।

इसके साथ ही फ़िल्म से जुड़ी एक और बड़ी ख़बर भी सामने आयी है वो ये कि ये फ़िल्म सिर्फ़ हिंदी में ही नहीं बल्कि एक साथ चार भाषा में रीलिज़ होगी। हिंदी के अलावा दबंग 3 को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रीलिज़ होगी। इस फ़िल्म के निर्देशक हैं प्रभुदेवा और ये माना जा रहा है कि दक्षिण भारतीय भाषाओं में फ़िल्म को डब करके रीलिज़ करने का आयडिया उनका हो सकता है।

फ़िल्म दबंग 3 से महेश माँज़रेकर की छोटी बेटी सई फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखने वाली हैं। वो सलमान के किरदार चुलबुल पांडे की कॉलेज की प्रेमिका का किरदार निभाएँगी, जबकि सोनाक्षी इस फ़िल्म में अपने पिछले किरदार में ही नज़र आएँगी। सोनाक्षी का इस फ़िल्म में रोल छोटा है। वहीं विनोद खन्ना जो अब तक सलमान के पिता का किरदार निभाते आए थे उनकी जगह फ़िल्म में उनके भाई प्रमोद खन्ना को मिली है। इन सारी ख़बरों के साथ-साथ सभी को इंतज़ार है सलमान के गीत मुन्ना बदनाम हुआ कि झलक पाने का।