डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी पर कैबिनेट में चर्चा, कर्मचारियों की सैलरी में हो सकता है इजाफा..

0
106

दीपावली के शुभ अवसर पर इस बार सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए आज यानी गुरुवार को केंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर चर्चा हो रही है। जानकारों की मानें तो इस दौरान कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

बता दें कि अगर केंद्र सरकार इस प्रस्ताव पर मुहर लगा देती है तो तकरीबन एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। दिवाली से पहले सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness relief) को बढ़ाकर 28 फीसदी से 31 फीसदी कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के दौरान इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। जिसके बाद इसको बढ़ाकर 17 फीसदी से 28 फीसदी किया गया था। लेकिन अब कैबिनेट की बैठक के बाद इसके 3 फीसदी की बढ़ोतरी होकर 31 फीसदी होने की संभावना है।
images 2 6
गौरतलब हैं कि अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 56,900 रुपये है तो उसे 17,639 रुपये का इन्क्रीमेंट मिलेगा। इस तरह से सालाना 2.11 लाख रुपये की बढ़ोतरी होगी। बताते चलें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए साल में दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन होता है। लेकिन कोरोना वायरस की तबाही के दौरान किस्तों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। जिसके बाद जुलाई के महीने में इसको 11 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था।