वेटलिफ्टिंग में पुरूष 109 किग्रा भार वर्ग में लवप्रीत सिंह ने ब्रान्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. वे स्नैच राउंड में लवप्रीत दूसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद क्लिन एंड जर्क राउंड में उनसे बेस्ट परफॉर्मेंस ने यह मेडल दिलाया. CWG 2022 में भारतीय खिलाड़ी कमाल का परफॉर्मेंस कर रहे हैं.
अबतक कुल 13 मेडल जीतने में सफल हो गए हैं. जिसमें 5 गोल्ड मेडल और 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल भारत के हिस्सा अबतक आ चुके हैं. 5वें दिन भारतीय खिलाड़ी 8 गोल्ड मेडल मैचों का हिस्सा रहे थे जिसमें 2 गोल्ड मेडल भारतीय खिलाड़ी जीतने में सफल रहे. अब छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस कर मेडल की संख्या में इजाफा करने की कोशिश करेंगे.
बॉक्सिंग में आजका दिन काफी कमाल का हो सकता है. 48-50 किग्रा के क्वार्टर फाइनल – निकहत ज़हरीन शिरकत करने वाली हैं तो वहीं लवलीना बोरगोहेन भी 66-70 किग्रा में क्वार्टर फ़ाइनल के रिंग में उतरने वाली है. इसके अलावा क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का मुकाबला बारबाडोस के साथ होगा. हॉकी में भी भारतीय खिलाड़ी मैदान में होंगे.