क्रिकेट के इतिहास में हुआ ऐसा जो आज तक नहीं हुआ, इस खिलाड़ी ने जड़ा..

0
225
Yashasvi Jaiswal

क्रिकेट दुनिया एक सबसे पसंदीदा खेलों में से एक माना जाता है और भारत में तो ये सबसे लोकप्रिय खेल है। छोटी उम्र से कई खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होने का सपना देखते हैं। कई बार अपनी लगन से ऐसा कारनामा कर जाते हैं कि लोग उन्हें देखते रह जाते हैं। ऐसा ही एक कारनामा मुंबई के 17 साल के यशस्वी जायसवाल ने, ऐसा कारनामा जो क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर सका है।

कर्नाटक के अलूर में खेली जा रही विजय हजारे प्रीमियर वनडे ट्रॉफी के अंतर्गत मुंबई और झारखंड के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले में यशस्वी जयसवाल ने धुआंधार दोहरा शतक लगाया है। इस दोहरे शतक को यशस्वी ने सिर्फ़ 154 गेंदों पर ही हासिल कर लिया, जिसमें 17 चौके और 12 छक्कों का योगदान रहा। यशस्वी जयसवाल ने 203 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस बेहतरीन पारी से युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल विजय हज़ारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। और लिस्ट-A क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।

ग़ौरतलब है कि लिस्ट-A वनडे मैच में रोहित शर्मा के नाम तीन और वीरेंद्र सहवाग एवं सचिन तेंदुलकर के नाम एक-एक दोहरा शतक है। लेकिन पांच वनडे के और चार टेस्ट मैच के कुल 9 दोहरे शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों में यशस्वी जयसवाल सबसे ख़ास हैं क्योंकि वह सभी बल्लेबाज़ों में सबसे कम उम्र के हैं। उल्लेखनीय है कि मुंबई के 17 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल लेफ्टी हैं,और अपनी इस ऐतिहासिक पारी की वजह से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन चुके हैं। उनके अंदर क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की गुण अभी से दिखाई दे रहे हैं।