क्रिकेट के दीवानों के लिए बुरी ख’बर, आईपीएल को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा फैस’ला..

0
469

कोरोना वाय’रस का खौ’फ अब इंडियन प्रीमियर लीग पर भी दिखाई देने लगा। केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक के लिए विदेशी लोगों के वीजा पर रोक लगा दी है। जिसकी वजह से फ्रेंचाइजियों को नुक़सान उठा पड़ था है क्योंकि फ्रेंचाइजियों ने मोटी रकम में काफी विदेशी खिला‌ड़ियों  को नीलामी में खरीदा था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आईपीएल में हिस्सा लेने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान आया है। आईपीएल में हिस्सा लेने का निर्णय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है।

आईपीएल के 13वें सीजन 29 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस आईपीएल का आगाज़ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगा। सीए ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों का अनुबं’ध सीधा अपनी फ्रेंचाइजी के साथ है। सीए के नजरिए से वह लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। खासकर डीएफएटी द्वारा दी गई सलाह पर नजर रखे हुए हैं। आईपीएल के हर सीज़न में बहुत से विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के भी कई खिलाड़ी जैसे पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं।

बता दें कि आईपीएल के इस सीज़न के सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया का ही है जिसे शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और नाथन कूल्टर नाइल भी आईपीएल में अहम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मैनेजर के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स का आईपीएल में खेलने पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्‍होंने कहा कि हम इस स्तर पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं। खासकर उस समय जब हमें भारत या आईपीएल टीम से कोई सलाह नहीं मिली है।

कोरोना वाय’रस के कार’ण भारतीय सरकार द्वारा वीजा पॉलिसी में बदलाव किए जाने से मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। आईपीएल में कुल 60 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन इन विदेशी खिलाड़ियों को वीजा मिलेगा या नहीं यह बात अभी तक साफ नहीं हुई है। बता दें कि बीसीसीआई खाली स्टेडियम में आईपीएल खेलने का विचार कर रही है ताकि वाय’रस से बचा जा सके। अगर बीसीसीआई ने इस विचार पर अमल कर लिया तो यह क्रिकेट के दीवानों के लिए बड़ी दु’ख की खबर होगी।