नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज ‘गौ प्रतिष्ठा निर्णायक दिवस’ के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘1008’ महाराज पहुंच रहे हैं।
कार्यक्रम के अनुसार, शंकराचार्य जी महाराज सायंकाल कांस्टिट्यूशन क्लब में प्रेस को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन में गौ माता के महत्व, गौसंरक्षण की अनिवार्यता और गौ प्रतिष्ठा अभियान के अगले कदमों को लेकर अहम घोषणाएं होने की संभावना है।
गौ प्रतिष्ठा आंदोलन को लेकर बढ़ी उम्मीदें
गौ प्रतिष्ठा आंदोलन लंबे समय से चल रहा है, जिसमें गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने और उनके संरक्षण के लिए कठोर कानून बनाने की मांग उठाई जा रही है। इस संदर्भ में, शंकराचार्य जी के संबोधन से इस अभियान को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
भक्तों और अनुयायियों की बड़ी उपस्थिति
कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु, गौ भक्त, संत समाज और विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी #गौप्रतिष्ठा_निर्णायक_दिवस और #गौमाता_राष्ट्रमाता जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि गौ रक्षा का मुद्दा एक बार फिर राष्ट्रीय चर्चा के केंद्र में है।