Covid19 के बढ़ते मामलो को देख दिल्ली सरकार ने लिया फैसला, आने वाले यात्रियों को …

0
396

दिल्ली सरकार ने आदेश दिया दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को होना पड़ेगा होम क्वारेंटा’इन। बता दें कि ये नि’यम बिना लक्षण वाले लोगों के लिए लागू होगा।
दिल्ली में कोरो’ना वाय’रस के बढ़ते मामलों को देख कर दिल्ली सरकार ने बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए नि’यम में किये है बदला’व और आदेश दिया है कि जो भी घरेलू यात्री बाहर से आता है जो कि बिना लक्ष्ण के भी हो उसको भी अपने आप को 7 दिन के लिए होम क्वारं’टाइन करना होगा। ये फैसला दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता को सुरक्षित करने के लिए ही लिया है। क्योंकि दिल्ली में कोरो’ना वाय’रस के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे थे इस वजह से दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है और बाहर से आने वाले घरेलू यात्रियों से होम क्वारं’टाइन होने की अपी’ल की है।

दिल्ली सरकार ने इससे पहले जो आदेश दिए थे वो ये थे कि अगर कोई भी यात्री बाहर से आता है। वो अपने आपको 14 दिन के लिए खुद को क्वारंटा’इन करने की सला’ह दी और कहा था कि अगर उनके अंदर कुछ भी लक्ष्ण नज़र आते है तो खुद की फ़ौरन किसी डॉक्टर से अपनी जांच करवाएं या डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर या नेशनल कॉल सेंटर पर फोन करके सूचित करें। दिल्ली सरकार ये आदेश सभी घरेलू यात्री चाहे वो बस,विमान या फिर ट्रैन से क्यों न आया हो सबको ही अपने आप को होम क्वारं’टाइन करना होगा और सभी जिलों के डिस्ट्रीक मजिस्ट्रेट को ये आदेश दिया गया कि वह इस बात की पुष्टि करे कि जो लोग बाहर से आये है उन्होंने खुद को होम क्वारं’टाइन किया या नही किया।
images 26 1
दिल्ली सरकार ने ये आदेश सभी जिलों के ज़िलाधिकारियों को दिया और उन सबको उस आदेश की परफॉ’र्मेंस पर और असके पूरा होने पर भी ध्यान देने को कहा और इस आदेश को विजय देव द्वारा दिया जो कि दिल्ली के मुख्य सचिव एवं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने सभी एयरपोर्ट और सभी रेलवे और बस स्टेशन के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह यात्रियों के आने की पूरी इन’फार्मेशन हर रोज राजस्व विभाग के प्रधान सचिव को सौंपेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को जो भी बाहर से आया हुआ है और जो लक्षण मु’क्त हैं उन सभी को अपने आप को 14 दिन की मॉनिटर करने की जगह उनको अपने आप को 7 दिन के लिए होम क्वारंटा’इन करना होगा और ये फैसला जब आया है जब देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरो’ना वाय’रस के 1513 नए मामले सामने आए है जो कि दिल्ली सरकार के लिए चिं’ता का  विषय है।

इसके चलते जब कोरो’ना वाय’रस सभी के लिए चिं’ता का विषय बना हुआ है वही उत्तराखंड सरकार ने सभी बड़े शहर जैसे दिल्ली, नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के बजाए अब 21 दिन के क्वारंटा’इन में रहना होगा और बतया ये भी जा रहा है कि 21 दिन क्वारं’टाइन कुछ इस तरह रखा जाएगा कि पहले सात दिनों तक उनको क्वारं’टाइन सेन्टर में रखा जाएगा और फिर 14 दिन उनको अपने घर में ही होम क्वारंटा’इन होना पड़ेगा ये आदेश राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा जारी किया गया है।