सुनीता विलियम्स की वापसी का काउंटडाउन शुरू, ISS में दाखिल हुआ NASA का Crew-10

0
6

नई दिल्ली: अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर की धरती पर सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्पेसएक्स (SpaceX) द्वारा भेजा गया Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट सफलतापूर्वक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ चुका है, और डॉकिंग प्रक्रिया भी आज (16 मार्च) पूरी हो गई है। दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च को धरती पर लौटेंगे

Crew-10 मिशन की सफल लॉन्चिंग

शुक्रवार, 14 मार्च को स्पेसएक्स (SpaceX) ने Crew-10 मिशन लॉन्च किया। इस मिशन के तहत फॉल्कन-9 रॉकेट से Crew Dragon कैप्सूल को लॉन्च किया गया, जो सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंचा। यह नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम (Commercial Crew Program) के तहत ISS के लिए 11वीं क्रू फ्लाइट है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना और ISS के लिए आवश्यक कार्गो की आपूर्ति करना था।

क्या होती है डॉकिंग प्रक्रिया?

डॉकिंग वह प्रक्रिया है, जिसके तहत Crew Dragon को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से जोड़ा जाता हैडॉकिंग पूरी होने के बाद
✅ अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेससूट से बाहर आएंगे
✅ Crew Dragon से आवश्यक कार्गो उतारा जाएगा
हैच खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी और क्रू मेंबर्स ISS में प्रवेश करेंगे।
✅ इसके बाद NASA Crew-10 के स्वागत समारोह का सीधा प्रसारण करेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी रख रहे हैं नजर

सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपडेट ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से अनुरोध किया था कि इस मिशन में तेजी लाई जाए ताकि सुनीता विलियम्स और उनके साथी जल्द से जल्द धरती पर लौट सकें।

19 मार्च को होगी वापसी

अब Crew Dragon ISS से जुड़ चुका है और मिशन की अगली महत्वपूर्ण कड़ी 19 मार्च को होगी, जब यह सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को लेकर धरती पर लौटेगा। NASA और स्पेसएक्स इस पूरी प्रक्रिया पर करीबी नजर बनाए हुए हैं, ताकि यह मिशन पूरी तरह से सफल हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here