कोरो’ना वाय’रस वै’श्विक महामा’री में WHO चीफ का बयान, कहा स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’…

0
347

कोरो’ना वाय’रस संक्र’मण का शि’कार हो रहे लोगों का इला’ज किया जा रहा है और सभी देश अपनी मेडिक’ल सुविधाओं को सुधार कर लोगों का इला’ज करने मे जुटे हुए हैं। वही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसुस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) का कहना है कि इसके चलते आयुष्मान भारत के लिए कोरो’ना वाय’रस भारत के लिए स्वास्थय बीमा योजना और आयुष्मान भारत को रफ्तार देने के लिए एक बेहतर मौका हो सकता है और कहा जा रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से लोगों को इसका फायदा दिया जा सकता है। सुत्रो से पता चला है कि WHO के डिरेक्टर ने ये बात भारत मे कोरो’ना वाय’रस के मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था।

बताया जा रहा है कि जेनेवा में शुक्रवार के दिन हुए प्रेस कांफ्रेंस में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ  टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसुस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि “हां बिल्कुल, कोरो’नावाय’रस दु’र्भाग्य’वश है और ये कई देशों के लिए चुनौ’ती बना हुआ है। हमें अवसरों की ओर भी देखना होगा। भारत के संदर्भ में, वहां ‘आयुष्मान भारत’ को गति देने के लिए ये एक बेहतर मौका हो सकता है। खासकर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर।” साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “मुझे पता है कि आयुष्मान भारत के कार्यान्वयन में तेजी लाने और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और सामुदायिक जुड़ाव के साथ सरकार की बहुत मजबूत प्रतिबद्धता है। ये योजना वास्तव में भारत में मदद कर सकती है और जब आयुष्मान भारत की शुरुआत हुई थी, तो WHO ने इसकी बहुत सराहना की थी। ये हकीकत में एक बहुत अच्छा अवसर हो सकता है कि इसका परीक्षण करें और इसे गति दें और इसका उपयोग वास्तव में इस महामा’री से ल’ड़ने के लिए करें।”
images 61
गौर करने की बात तो ये है जो कि एक चिं’ता का विषय बनी है कि दुनियाभर के तमाम देशों के साथ साथ भारत में भी कोरो’ना वाय’रस का केहर बढ़ता जा रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वाय’रस अब तक 180 देशो को अपने चपे’ट में ले चुका है और पूरी दुनिया मे अब तक साढ़े तीन लाख से ज़्यादा लोगों की ये जा’न ले चुका है और दुनियाभर में 64 लाख से ज़्यादा लोग इससे संक्रमि’त हो चुके हैं और ये अकड़ा काम होने का नाम भी नहीं ले रहा और हर रोज़ बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकडो के हिसाब से भारत मे तकरीबन 2,36,757 लोगों को अब तक कोरो’ना वाय’रस अपनी चपेट में ले चुका है और बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर 9,887 लोगों को कोरो’ना संक्र’मण की पुष्टि की गई है और पिछले 24 घंटे में ये 294 लोगों की जा’न ले चुका है।

बतया ये भी जा रहा है कि देश मे पहली बार 24 घंटे के अंदर इतनी बड़ी संख्या मे कोरो’ना पॉज़ि’टिव लोगों की पुष्टि हुई है और इतने ज़्यादा लोगों की एक दिन में इस वाय’रस से जान गई हैं। अभी तक पूरे देश में तकरीबन 6,642 लोगों की इस वायरस से मौ’त हो चुकी है और अभी तक 1,14,073 लोग इस वाय’रस को मा’त देने मे सफल रहे है और इस वाय’रस से ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है बतया जा रहा है कि यह 48.20 पर पहुंच गया है। कई राज्यो में इसके मामले सामने आते जा रहे हैं और साथ ही बहुत से राज्य इस वायरस से मुक्त भी हो चुके थे मगर प्रवासियों के राज्यों में आने की वजह से वहां पर फिर से संक्रम’ण फेलने लगा।