कोरोना वाय’रस दुनियाभर में अपने पर पसार चुका है। दुनियाभर के 117 देशों में इस वाय’रस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हर रोज़ इस महामा’री से जुड़ी नई नई खबरें सुनने को मिल रही है। यह खतर’नाक वाय’रस बड़े बड़े लोग जैसे यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को भी अपने चपेट में ले चुका है। हाल की में ख़बर सुनने को मिली है कि स्पेन की प्रिंसेस मारिया टेरेसा भी कोरोना वाय’रस का शिकार हो गई हैं। 26 मार्च 2020 को इनकी कोरोना वाय’रस के चलते मौत हो गई। बता दें कि स्पेन की प्रिंसेस मारिया रॉयल परिवा’र और हाउज ऑफ बॉरबन-पार्मा की सदस्य थीं। वह शाही परिवा’र की पहली ऐसी महिला है जिनकी कोरोना वाय’रस के कार’ण मौत हुई है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार 86 वर्षीय मारिया टेरेसा की 26 मार्च 2020 को मौ’त हो गई। बताया जा रहा है कि वह कोरोना वाय’रस से पीड़ित थीं। प्रिंसेस मारिया के भाई प्रिंस सिक्सटो एंरिक्यू डी बॉरबन ने फेसबुक पोस्ट द्वारा इसकी खबर दी। बता दें कि शुक्रवा’र को मैड्रिड में प्रिंसेस मारिया टेरेसा का अं’तिम संस्कार किया गया था। पोस्ट में प्रिंसेस के भाई ने कहा गया है कि “डॉन सिक्सटो एंरिक्यू अपनी बहन के लिए लोगों से दुआ मांग रहे हैं ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले।” बता दें कि प्रिंसेस मारिया का जन्म 1933 में पेरिस में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई फ्रांस में पूरी की थी।
कोरोना वाय’रस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 664,873 हो गई है। दुनिया में कोरोना वाय’रस ने 30,943 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना वाय’रस कहर बरपा रहा है। चीन के बाद इटली में कोरोना वाय’रस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। स्पेन में कोरोना वाय’रस के कार’ण सबसे ज्यादा मौ’ते हुई हैं। स्पेन में अब तक कोरोना वाय’रस से 47000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।