कोरो’ना वाय’रस के दौर में आईसीसी का बयान, बॉलर को बॉल पर….

0
311

कोरो’ना वाय’रस की वजह से फेल रहे संक्रम’ण को मद्देनजर रखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने एक बड़ा और बहुत एहम फैसला लिया है इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मैच में इस्तेमाल की जाने वाली लार पर बैन लगा दिया है ये फैसला कोरो’ना वाय’रस के संक्रम’ण को मद्देन’जर रखते हुए लिया गया है बताया ये जा रहा है कि अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट कमेटि लार पर बैन लगाने की सिफारिश की भी की थी। बताया जा रहा है कि कई बड़े बड़े गेंदबाज और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बार बार सभी गेंदबाजों को लार का विकल्प देने की मांग कर रहे थे बताया जा रहा है कि आईसीसी ऐसा नही किया है इसका मतलब यह है कि अब गेंदबाज को सिर्फ अपनी लार के बाजये पसिने का इस्तेमाल कर के चमका पाएंगे।

कोरो’ना वाय’रस के संक्रम’ण को फैले जाने से रोकने के लिए आईसीसी ने लिया ये फैसला की गेंद पर लार लगाने पर गेंदबाज़ों को रो’क गया और इस पर बैन लगाया गया। इस नियम का पालन ना करने वाले को जुर्मा’ना भरना होगा और बताया ये जा रहा है कि और अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करते हे पाया जाता है तो उसको अंपायर खिलाड़ियों को दो चेतावनी देंगे और बताया ये भी जा रहा है कि मतलब हर टीम को हर पारी में दो चेतावनियां मिलेंगी और इसके बावजूद भी कोई भी खिलाड़ी ऐसे करते हुए पाया जाता है उसकी  विरोधी टीम को 5 रन अतिरिक्त दे दिये जाएंगे। बताया ये जा रहा है कि गेंदबाज़ों ने चिं’ता जताई है कि सिर्फ पसीने से गेंद को चमकाने से मदद नही मिलेगी और बताया जा रहा है कि कई जगहों पर तो खिलाड़ियों को पसीना ही नही आता और उनका कहना है कि ऐसे मैं बल्लेबाज़ों को भट मदद मिल सकती है और उनके लिए ये अच्छा साबित हो सकता है।
images 12
सूत्रों से ये भी पता चला है कि आईसीसी ने सभी टीमों को कोरो’ना वाय’रस रिप्लेसमेंट (Covid-19 Replacement) का विकल्प दिया है। और इसका मतलब ये बताया जा रहा है कि अगर टेस्ट मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी को कोरो’ना होने की पुष्टि होती है तो टीम उसकी जगह किसी और दूसरे प्लेयर को मैदान में उतार सकेगी और ये काम उसी तरह किया जाएगा जिस तरह जब किसी खिलाड़ी को चोट लगने पर उसकी जगह दूसरा प्लेयर उतारा जाता है ये काम भी इसी तरह किया जाएगा और ये भी बताया जा रहा है कि इसका फैसला की उस संक्र’मित खिलाड़ी की जगह कोन लेगा मैच रेफरी करेगा और इस बात की भी जानकारी मिली है कि कोरो’ना वाय’रस रिप्लेसमेंट का नियम वनडे और टी20 में लागू नहीं होगा।

आईसीसी से ये भी पता चला है कि आईसीसी ने घरेलू मैचों के अंपायरों (Non-neutral umpires) को भी मंजूरी दे दी है और बताया जा रहा है कि इस बार कोरो’ना वाय’रस के करण घरेलू मैचों के अंपायरों (Non-neutral umpires) को भी मैच मै नियुक्ति किया जाएगा  लेकिन आईसीसी के नियमों के मुताबिक घरेलू अंपायरों को मैच में नियुक्त नहीं किया जाता था पर कोरो’ना वाय’रस की वजह से ये नि’यम को हटा लिया गया। सूत्रों से पता चला है कि आईसीसी अब मेजबान देश के अंपायरों, मैच अधिकारियों को ही किसी भी मैच के लिए नियुक्त करेगी।

आईसीसी की तरफ से ये भी बताया गया है कि आईसीसी अब सभी टीमों एक अतिरिक्त डीआरएस (Additional DRS reviews) देने का फैसला किया है। आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि अब टेस्ट मैच में सभी टीम तीन रिव्यु ले सकेंगी और जैसे पहले की तरह  वनडे और T20 में उसके पास दो रिव्यु लेने का ही अधिकार होगा।