कोरोना वैक्सीन को लेकर PM मोदी का बयान, कहा “दवाई मिल गई मतलब ये नहीं…”

0
108

कोरोनावायरस के बढ़ते संकट के बीच अब भारत वैक्सीन को लेकर तैयारियों में लगा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि देश के हर घर में इस वैक्सीन को उपलब्ध करवाने की योजना जारी है। इस बीच पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह अब तक कोरोनावायरस को हराने ने देश के लोगों ने एकजुटता दिखाई है। अब इसी तरह टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए भी पूरा भारत एकजुटता से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि “मुझे विश्वास है बीते साल संक्रमण को रोकने के लिए हम ने जिस एकजुटता से प्रयास किए, उसी तरह टीकाकरण को सफल बनाने के लिए भी पूरा भारत एकजुटता से आगे बढ़ेगा।”

पीएम मोदी ने कहा कि “साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताएं थी, चारों तरफ सवालिया निशान थे। लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है। वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं। भारत में बना टीका तेजी से हर जरूरी घर तक पहुंचे, इसके लिए कोशिशें अंतिम चरणों में है।” देश में बढ़ते मामलों की गति कम होने पर पीएम मोदी ने जनता से कहा कि भले ही देश में कोरोनावायरस की गति में कमी आई लेकिन हमें अब भी अलर्ट रहना है।
images 36 1
उन्होंने कहा कि “दवाई मिल गई इसका मतलब ये नहीं की छूट मिल गई हो। ऐसा नहीं है। भारत ने एकजुटता के साथ उचित समय पर प्रभावी कदम उठाए और उसी का परिणाम है कि आज कोरोना के खलाफ लड़ाई में देश बहुत बेहतर स्थिति में हैं। जिस देश में 130 करोड़ से ज्यादा लोग हों, घनी आबादी हों। वहां करीब एक करोड़ लोग इस बीमारी से लड़कर जीत चुके हैं। मुश्किल भरे इस साल ने दिखाया है कि भारत जब एकजुट होता है तो मुश्किल से मुश्किल संकट का सामना भी वह प्रभावी तरीके से कर सकता है।”