कोरोना वैक्सीन की शॉर्टेज को लेकर उद्धव ठाकरे की मांगें, हर दिन 6 लाख…

0
107

कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता रहा है। ऐसे में देश का सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां रोजाना हजारों की तादाद में कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। बता दें कि अब राज्य में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने और भी ज्यादा परेशानियां बढ़ गई हैं। बुधवार के दिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस नई मुसीबत को जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को बिना वैक्सीन लगवाई ही अस्पताल से जाना पढ़ रहा है।

खबर है कि इस परेशानी को लेकर आज राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे देश के प्रधान मंत्री के सामने कुछ मांगे रख सकते हैं। इस बात की जानकारी भी स्वास्थ्य मंत्री ने दी है। उन्होंने बताया कि आज शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि “सीएम ठाकरे, पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कुछ मांगें रखने पर विचार कर रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगाए जा रहे हैं। रोजाना चार लाख टीके लग रहे हैं। हम टीकाकरण की संख्या को बढ़ाकर 6 लाख से ज्यादा कर रहे हैं।”
images 5 2
उन्होंने बताया कि इस मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार से सामने अपनी कुछ मांगे रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि “इस दौरान ठाकरे हर दिन 6 लाख से ज्यादा वैक्सीन दिए जाने, ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने, रेमेडिसिविर की कीमत को नियंत्रित करने और वेंटिलेटर को ठीक करने की मांग कर सकते हैं।” स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार ये कोरोना का कोई नया स्ट्रेन है जिसकी वजह से देश में तेज़ी से इसके मरीज बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि कोई नया स्ट्रेन है, जो लोगों को कम समय में प्रभावित कर रहा है।