कोरोना से ठीक हुए लोगों पर मंडरा रहा है ये बड़ा ख़तरा, बचाव के लिए करना होगा..

0
161

देश भर में कोरोनावायरस का संकट बहुत तेज़ी के साथ बढ़ रहा है। इस वायरस से देश में करीब 1 करोड़ लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। इस संक्रमण के बाद अब एक और परेशानी बात सामने आई है। बता दें कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के रिकवर होने के बाद अब एक और बीमारी का खतरा है। इस बीमारी का नाम म्यूकोरमाइकोसिस’ (Mucoramycosis) है। इससे अब तक बहुत सी मौतें भी हो चुकी हैं। इस बीमारी से दिमाग के साथ साथ बॉडी के कई हिस्सों के खराब होने का खतरा है।

इस खतरे को देखते हुए मुंबई और अहमदाबाद में लोगों को वार्न कर दिया जा चुका है और अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्य के लोगों को इस बीमारी से अलर्ट किया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लोगों से अपील की। उन्होंने लिखा कि “राजस्थान में प्रशासन की सख्ती, नाइट कर्फ्यू और आमजन के सहयोग के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है। इसके कारण आमजन की कोरोना को लेकर सतर्कता कम हुई है। अब सर्दी बढ़ने के कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने की आशंका है। इसलिये सभी से अपील है कि कोविड प्रॉटोकोल का पालन करें। विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 से ठीक हुए लोगों में म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी का खतरा बढ़ा है जिससे कई लोगों की मौत भी हुई है।”
images 16 1
उन्होंने आगे लिखा कि “इस बीमारी में दिमाग समेत शरीर के कई अंगों के खराब होने का खतरा है। मुंबई और अहमदाबाद में इस बीमारी का अलर्ट जारी किया गया है। कोरोना को लेकर आगे भी सतर्क रहने की जरूरत है। यूरोप के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर में बढ़े मामलों के कारण सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। इन देशों से सबक लेकर हमें कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिये। सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।”