कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के साथ साथ देश भर में इस वायरस से ही रहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। ताज़े आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में पूरे देश भर में 986 मौतें हुई हैं। इस बीच राजस्थान से भी एक दुखद खबर आई है। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कांग्रेस विधायक कैलाश चंद्र त्रिवेदी की गुड़गांव के एक अस्पताल में मौत हो गई। खबर ये भी है कि कुछ समय पहले वो कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह सितंबर के पहले हफ्ते में ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में हुआ और वह पूरी तरह से ठीक होने अपने घर वापस आ गए। लेकिन मधुमेह रोगी होने के कारण उनकी तबियत संभाल ना सकी और कल वह अपनी जान से हाथ धो बैठे। बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर को तबियत बिगाड़ने के कारण उनको जयपुर से गुड़गांव लाया गया और उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन ज़्यादा तबियत बिगड़ने के कारण डॉक्टर उनको बचा नहीं सके।
उनकी मौत की खबर सुन कर सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताया और अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि “सहाड़ा, भीलवाड़ा के विधायक और कांग्रेस नेता कैलाश त्रिवेदी जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। वे इस कठिन समय में भी मजबूत रहें। उनकी आत्मा को शांति मिले।” उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी उनकी मौत पर अफसोस जताया और ट्वीट कर कहा कि “सहाड़ा विधायक श्री कैलाश त्रिवेदी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है.. इस बेहद कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं त्रिवेदी जी के परिजनों के साथ हैं.. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें।”