कोरोना से संक्रमित पाए गए डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

0
264

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों में अमेरिका पहले स्थान पर है। सभी देशों में सबसे ज़्यादा संक्रमित लोग अमेरिका में पाए गए। इस दौरान बहुत से बड़े लोग भी इस वायरस का शिकार हुए। कोरोना काल के बीच भी अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव करवाने की अनुमति दे दी गई और सभी कैंडिडेट ज़ोर शोर से तैयारियों में जुट गए। इस दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया (Melania Trump) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खबर के मुताबिक इस बात की जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर के दी है।

अपने और अपनी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया,”आज रात मेरी और मेलानिया की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम अपनी क्वॉरन्टीन और रिकवरी प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे।” वहीं व्हाइट हाउस के एक डॉक्टर ने भी इस बात की जानकारी दी और कहा कि “ट्रंप और उनकी पत्नी व्हाइट के अंदर ही क्वॉरंटीन रहेंगे।” मिली जानकारी के मुताबिक दोबारा राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच हाल ही में पहली बहस हुई थी।
images 34
बताया जा रहा है कि ट्रंप के करीबी सलाहकार होप हिक्स को भी हाल ही ने कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद ट्रंप ने खुद को भी क्वारेंटाइन करने का फैसला लिया था। लेकिन गुरुवार देर रात को टेस्ट करवाने पर वो और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। खबर मिली है कि बीते कुछ दिनों से होप होने वाले चुनावों में ट्रंप के चुनाव अभियान में काफी एहम किरदार निभा रही हैं। साथ ही पिछले कुछ हफ़्तों से होप राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ उनके विमान एयरफोर्स वन में भी सफर कर रहीं थीं।