कोरोना संक्र’मण के नए आँक’ड़े आए सामने, इस राज्य में बढ़े म’रीज़

0
496

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते सं’कट को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है ।देश में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 का संक्रमण पिछले 24 घण्टों में 4,987 नये लोगो में पाया गया जिनमे 120 लोगों की मौ’त के साथ मृ’तक संख्या बढ़कर 2,872 हो गई। जिसके बाद रविवार सुबह देशभर मे कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 90,927 हो गए।

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र में है।महाराष्ट्र, गुजरात,तमिलनाडु, दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोरोनावायरस का प्र’कोप लगातार बढ़ता जा रहा है।सर्वाधिक 1,135 लोगों की मौ’त महाराष्ट्र में हुई।गुजरात में 625, मध्य प्रदेश में 243, पश्चिम बंगाल में 232 लोगों की, दिल्ली में 129 लोगों की, राजस्थान में 126 मरीजों की, उत्तर प्रदेश में 104 लोगों की, तमिलनाडु में 74 मरीजों की और आंध्र प्रदेश में 49 लोगों कोरोना की इस जंग में हार गए और उनकी मौ’त हुई।

देश में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के सर्वाधिक 30,706 मामले महाराष्ट्र में, 10,988 मामले गुजरात में, 10,585 मामले तमिलनाडु में, 9,333 मामले दिल्ली में, 4,960 मामले राजस्थान में, 4,789 मामले मध्य प्रदेश में और 4,258 मामले उत्तर प्रदेश में हैं।इसके साथ ही,देश के अन्य राज्यों जैसे तेलंगाना में 1,509 मामले, बिहार में 1,179 मामले, जम्मू-कश्मीर में 1,121 मामले, कर्नाटक में 1,092 मामले और हरियाणा में कोविड-19 के 887 मामले हैं. ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 737 मामले, केरल में 587 मामले, झारखंड में 217 मामले तथा चंडीगढ़ में 191 मामले हैं।

यहीं नही, अलग अलग राज्य से अपने गृह जनपद वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों से भी कोरोना वायरस फ़ैल रहा है।दिल्ली-तिरुवनंतपुरम राजधानी ट्रेन से शनिवार को गोवा पहुंची एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई है। इस नए मामले के साथ गोवा राज्य में संक्रमण के कुल मामले 16 हो गए हैं।मुंबई से ऋषिकेश लौटे युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई,और इसी के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश में 15 मई को मुंबई से आये एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।वहीं,असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 95 हो गए हैं।