धीरे धीरे देश में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है। एक समय था जब एक ही दिन में कोरोना के लाखों मरीज सामने आ रहे थे। लेकिन अब ये संख्या घट कर हजारों में पहुंच गई है। अगर बात करें पिछले 24 घंटों में आए मरीजों की तो पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1778 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मामलों में गिरावट को देख भारत सरकार धीरे धीरे प्रतिबंध हटा रही है। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने एक बार फिर कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।
बता दें कि सरकार के इस फैसले के अनुसार देश में 31 मार्च से कोरोना के कारण लगे सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। हालांकि फेस मास्क और दो गज की दूरी बनाएं रखने का नियम आगे भी जारी रहेगा। इस फैसले से पहले राज्य सरकार धीरे धीरे अपने राज्यों से प्रतिबंध हटा रही थी। लेकिन अब केंद्र के इस फैसले के बाद सभी राज्य कोरोना के कारण लगी रोक को हटा सकते हैं। गोरतलब हैं कि कोरोना के मामले अब खत्म होते जा रहे हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार गिर रही है।
मौजूदा समय में देश में कुल 23,087 एक्टिव केस रह गए हैं। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में 62 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसके बाद इस वायरस से मारने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 17 हजार हो गई है। बता दें कि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत हो गया है। संक्रमण की दैनिक दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.36 प्रतिशत पहुंच गया है।