कोरोना के कारण 2020 में रद्द हो गए ये बड़े टूर्नामेंट्स

0
157

दुनिया में कोरोनावायरस महामारी फैलने के कारण बहुत से नुक़सान हुए। दुनिया भर के लोगों के काम ठप्प पड़ गए साथ ही खेलों की दुनिया पर भी काफी भारी असर पड़ा। कोरोनावायरस के कारण इस साल बहुत सी प्रतियोगिताओं को टाल दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं बहुत सी प्रतियोगिताओं को रद्द भी कर दिया गया। दुनिया भर की सबसे बड़ी प्रतियोगिता ओलंपिंक गेम्स (Olympic) को भी स्थगित कर दिया गया। बता दें कि इस साल जुलाई 24 से 9 अगस्त तक ये इवेंट चलने वाला था लेकिन कोविड 9 के कारण इसको आगे बढ़ा दिया गया। अब यह आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 को होगा।

वहीं दूसरी ओर फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता यूरो भी 12 जून 2020 को होने वाली थी लेकिन बढ़ती महामारी के कारण इसकी भी डेट बढ़ा दी गई। अब ये प्रतियोगिता साल 2021 में 21 जून से 11 जुलाई तक चलेगी। बता दें कि साल 2016 के इवेंट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम ने फ्रांस को हराकर यह खिताब जीता था। बढ़ते संकट को देख इस आयोजन को आगे बढ़ा दिया गया। जिसको लेकर यूईएफए के अध्यक्ष अलेक्सेंडर सेफ्रिन ने कहा था कि “फैन्स, स्टाफ और खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। यूईएफए ने इस सीजन को सही ढंग से समाप्त करने के लिए कई विकल्प दिए हैं ताकि यह आयोजन सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।”
images 6
ओलंपिक गेम्स और यूरो की डेट आगे बढ़ने के बाद इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने भी विंबलडन को रद्द करने का फैसला किया। इस फैसले को सुनने के बाद सभी लोग हैरान रह गए। वहीं इस साल होने वाले विश्व कप टी20 की भी डेट आगे बढ़ा दी गयी। ये पहले 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाली थी अब इसे बढ़ाकर अक्टूबर नवंबर 2021 कर दिया गया है। इंडिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईपीएल की डेट को भी बढ़ाया गया था। आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर को दुबई में खेला गया। हालाकि इससे पहले इसकी डेट 15 अप्रैल रखी गई थी।