कोरोना काल के बीच उड़ी अफवाह पर AAP सरकार का बयान, दिल्ली लौटने पर…

0
92

देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर अब सभी लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी तो राज्य सरकारों को है। सभी राज्यों में अब कोरोना संकट को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है। हाल ही में खबर उड़ी थी कि उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन लगने वाला है। हालांकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसको पूरी तरह से फर्जी बता दिया। उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली को लेकर भी अफवाहें उड़ रही हैं। जिसको लेकर बात करते हुए दिल्‍ली सरकार पब्लिक हेल्‍थ में एडिशनल डायरेक्‍टर डॉ. बीएस चरण ने कहा कि ये गलत खबर है। दिल्ली सरकार की ओर से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संकट के बीच खबर थी कि किसी भी राज्‍य में जाने और वहां से दिल्‍ली वापस आने के लिए कोरोना टेस्‍ट की नेगेटिव रिपोर्ट (Corona Test Negative Report) साथ लानी होगी। हालांकि दिल्ली सरकार ने इसकी फर्जी घोषित कर दिया है। इस अफवाह को लेकर बात करते हुए डॉ. बीएस चरण ने कहा कि “24 मार्च तक ऐसा कोई भी आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है जिसमें कहा गया हो कि किसी राज्‍य से वापस दिल्‍ली आने के लिए कोरोना टेस्‍ट की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।”
images 20
उन्होंने बताया कि इस अफवाह को लेकर लोग पब्लिक हेल्‍पलाइन में भी सवाल कर रहे हैं। डॉ. बीएस चरण ने कहा कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके बाद ये अफवाह उड़ाई गई। लेकिन ये अफवाह पूरी तरह से गलत है। सरकार ने इस संबंध में कोई भी आदेश जारी नहीं किया है।