मुंबई | स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा। इसको लेकर मुंबई में तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन हुआ, साथ ही कामरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई।
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो में शिंदे को लेकर कटाक्ष किया और उन्हें “गद्दार” कह दिया। इस बयान से नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में जबरन घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इसी होटल में कामरा का शो शूट किया गया था।
शिवसैनिकों पर FIR, कामरा को धमकी
इस बवाल के बाद पुलिस ने शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
इस बीच, शिवसेना नेताओं ने कुणाल कामरा को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगी, तो उनका मुंबई में खुलेआम घूमना मुश्किल हो सकता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जबकि सोशल मीडिया पर भी यह विवाद तूल पकड़ता जा रहा है।