कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ने उड़ाया गणेश आचार्य का मज़ाक, बोले ‘दो आदमी कम…’

0
162

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (बोली के बहुत से सुपरस्टार्स को अपने इशारों पर नचा चुके मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) को तो सभी जानते हैं। उन्होंने बॉलीवुड के बहुत से बड़े बड़े सितारों को अपने इशारों पर नचाया है। अपने वज़न (Weight) के बावजूद भी उन्होंने बॉलीवुड में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया। बता दें कि अब गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पहले जैसे नहीं रहे। उन्होंने हाल ही में ऐसा काम किया है जिससे लोगों के होश उड़ गए।

जो उन्होंने किया है वो कोई मामूली बात नहीं। उन्होंने करीब अपना 100 किलो वज़न घटाया है। जो कि लोगों के लिए बहुत बड़ी मिसाल है। उनके वज़न घटाने पर सब लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि इस हफ़्ते वह टीवी के सबसे बड़े कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस शो का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें कपिल शर्मा गणेश आचार्य का मज़ाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
images 13 1
वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा रहा है कि ‘दी कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ में कपिल शो की शुरुआत में ही गणेश आचार्य से सवाल पूछते हैं कि “मास्टर जी, आपने कितना वजन कम कर लिया है?” जिसका जवाब देते हुए गणेश कहते है कि 98 किलो। उनके इस जवाब का मज़ाक बनाते हुए कपिल कहते हैं कि “दो आदमी गायब कर दिया आपने।” अपनी बात को ख़तम करते ही कपिल ज़ोर ज़ोर से हसने लगते हैं। बता दें कि इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ में गणेश आचार्य के साथ साथ टेरेंस लुईस और गीता कपूर भी मेहमान बनकर आने वाले हैं।