CM योगी के फैसले के बाद एक्शन में आई यूपी पुलिस, धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर…

0
86

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश अनुसार राज्य के कई जिलों की पुलिस ने काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश था कि राज्य के धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाया जाए, इस आदेश का पालन करते हुए यूपी पुलिस एक्शन में आ चुकी है और अब देश राज्य के कई धार्मिक स्थलों पर से 10923 अवैध लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान 35221 लाउडस्पीकरों की आवास भी कम करवाई जा चुकी है।

सीएम योगी के आदेश अनुसार इस महीने की 30 तारीख तक सभी अवैध लाउडस्पीकरों को हटाया जाना है, साथ ही उन स्पीकरों की आवाज भी कम करवानी हैं जो वैध हैं, यानि जिनको लगाने के लिए सरकार द्वारा अनुमति मिली हुई है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में अब से किसी भी नए धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। यूपी सरकार द्वारा ये फैसला तब लिया गया जब देश के कई राज्यों में 2 धर्मों के लोगों के बीच हिंसा हुई।

images 11 4

योगी आदित्यनाथ का कहना है कि वह बाकी और राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में ऐसा कुछ भी होने देना नहीं चाहते। जिसके चलते ये फैसले लिए जा रहे हैं। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार आगरा जोन से 413, मेरठ जोन से 1204, बरेली जोन से 1070, लखनऊ जोन से 2395, कानपुर जोन से 1056, प्रयागराज जोन से 1172, गोरखपुर जोन से 1788, वाराणसी जोन से 1366, कानपुर कमिश्नरेट से 80, लखनऊ कमिश्नरेट से 190, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से 19 और वाराणसी कमिश्नरेट से 170 लाउडस्पीकर उतरे जा चुके हैं।