होली नहीं मनाएंगे CM केजरीवाल, दिनभर करेंगे ध्यान, ये है वजह

0
120

नई दिल्ली :  दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बहादुर बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने उनके दो बहादुरों को जेल में डाल दिया है। इसके विरोध में वह होली नहीं मनाएंगे और पूरे दिन ध्यान करेंगे।

CM केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूलों का कायापलट कर गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दी है। सत्येंद्र जैन ने दुनिया को मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल देकर मुफ्त इलाज घर-घर तक पहुंचाया है। मोदी जी ने उन दोनों देश भक्तों को जेल भेज दिया। वहीं देश का अरबों-खरबों लूटने वाले अदानी को गले लगाया।