CM केजरीवाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए अभिनेता सोनू सूद, क्या पॉलिटिक्स में आने का है इरादा.?

0
135

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना वायरस के कारण हंगामा मच हुआ था। उस समय हर कोई अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान था। जिसके बाद भारत सरकार ने देश में लॉकडाउन की घोषणा की ओर लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया। इस समय सबसे ज्यादा मजदूर परेशान रहे। कई ऐसे मजदूर थे जो अपने राज्य को छोड़ दूसरे राज्यों में काम कर रहे थे। लॉकडाउन के बाद उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत खड़ी हुई। उस समय में बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद (Sonu sood) ने उन लोगों की मदद की। सिर्फ मजदूर ही नहीं बल्कि सोनू सूद ने आम जनता की भी मदद की, जिसकी वजह से आज वह रियल लाइफ हीरो बन गए हैं।

बता दें कि इस बीच सोनू सूद ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस की है। जिसके बाद से उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इस दौरान सोनू सूद से इस बात पर चर्चा भी हुई लेकिन उन्होंने सवाल का जवाब घुमाते हुए सवाल को टाल दिया। उन्होंने कहा कि “पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं हुई। यह उससे भी बड़ा मुद्दा (देश का मेंटोर से संबंधित )है। मेरे ख्याल से इससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता।” उन्होंने आगे कहा कि “नथिंग (Nothing) पॉलिटिकल..मैं हमेशा यह कहता रहा हूं। लोग हमेशा बोलते हैं कि कोई अच्छा काम करना है तो पॉलिटिक्स में आइए या क्यों नहीं आ सकते, बहुत कमाल का फील्ड है लेकिन अभी हमने कोई पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं की क्योंकि मुझे लगता है यह मुद्दा उससे भी बड़ा है और यह सबसे ऊपर है।”
images 7 4
गौरतलब हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस तरह का ही जवाब दिया साथ ही उन्होंने ‘देश के मेंटोर’ कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “पूरे देश के लिए सोनू सूद प्रेरणा हैं। पूरे देश मे कहीं भी कोई मुसीबत में होता है इनसे संपर्क करता है, उसको मदद करते हैं। ये अजूबा और करिश्मा हैजो सरकार नहीं कर पा रही, वह ये (सोनू)कर रहे हैं।” सीएम ने आगे कहा कि “खुशी की बात है कि ‘देश के मेंटोर’ कार्यक्रम के लिए सोनू हमारे ब्रांड एबेसडर बनने को तैयार हो गए हैं। देश के मेंटोर कार्यक्रम प्रोग्राम संभवत: नवंबर माह में लांच होगा।”