भारत के साथ चल रहे विवाद और भारत की तैयारियों से बौखलाया हुआ चीन अब शर्मनाक हरकत पर उतर आया है। इस बार उसने भारत के राष्ट्र ध्वज तिरंगे को अपमानित करने वाली हरकत को अंजाम दिया है।
मामला उत्तराखंड का है जहाँ एक शॉपकीपर को ऐसे डिब्बे डिलीवर किए गए जिस पर तिरंगा बना हुआ और उस पर चीनी भाषा में कुछ शब्द लिखे हुए थे। शॉपकीपर ने जब उन डिब्बों खोलकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन सरकती नज़र आयी, क्योंकि तिरंगे से लिपटे उन डिब्बों में चीनी जूते थे। दुकानदार ने पुलिस को जानकारी दे दी है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। तम्मना ट्रेडर्स नामक उस दुकान के मालिक बिशन बोरा ने बताया कि उसे ये डिब्बे दिल्ली से डिलीवर किए गए थे। पुलिस अब दिल्ली में भी पूछताछ शुरू कर दी है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष अलमोरा ललित लतवाल ने तिरंगे अपमान पर नाराजगी जताई और पुलिस ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बिशन बोरा ने बताया जब उसने डिब्बों को खोला तो वो पल बेहद चौकाने वाला था। ये देखते ही उसने पुलिस बुलाई और पूरी जानकारी दी।