जैसे के कोरोनावायरस की रफ्तार दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। वैसे ही लोगों के मन से इसका डर ख़तम होता जा रहा है। जिसके कारण लोग अब सीरियस नहीं रहे। इसी कारण संकट अब दुगनी तेज़ी के साथ बढ़ रहा है। बता दें कि जहां यूएई पिछले सप्ताह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 2 खिलाड़ियों समेत 13 सदस्यों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया थे। वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की मेडिकल टीम के एक सदस्य को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। जिसके चलते अब ये संख्या 14 हो गई है।
बीसीसीआइ की मुश्किलें तो वैसे ही सीएसके के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बढ़ ही गई थीं, लेकिन अब बीसीसीआइ की मेडिकल टीम के सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुश्किलों में इज़ाफ़ा हो गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बंगलुरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के दो सदस्यों को भी कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी बोर्ड के सूत्रों द्वारा न्यूज एजेंसी एएनआइ को अपनी टीम के सदस्यों के संक्रमित होने की ख़बर दी गई है।
BCCI से जुड़े सूत्र द्वारा कहा गया है की, “यह सच है(बीसीसीआइ की मेडिकल टीम का सदस्य कोरोना पॉजिटिव), लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि वह (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) asymptomatic हैं और उनको आइसोलेशन में रखा गया है। वह किसी के संपर्क में नहीं रहे हैं और संभवत: यूएई की यात्रा के दौरान उन्होंने इसका अनुबंध किया था। उनकी निगरानी की जा रही है और उम्मीद है कि टेस्ट के अगले दौर में रिपोर्ट नेगेटिव आ जानी चाहिए। हमारे पास एनसीए में दो लोग भी हैं, जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उनको भी आइसोलेशन में रखा गया है।”
जैसा कि इस बात को सभी को पता है कि 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह और अबू धाबी में आइपीएल खेला जाएगा। जिसके चलते आईपीएल में 14 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। हालांकि आईपीएल की टीम सीएसके के सभी सदस्यों की कोरोना जांच के बाद सभी सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं, मगर इसके चलते दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के लिए ये एक परेशानी का सबब बन गया है। इन हालातों में अच्छी बात ये है कि जितने भी लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें से किसी मे भी कोरोना के लक्षण नही हैं।