चारधाम यात्रा एक बार फिर आस्था के चरम पर है। मौसम की तमाम चुनौतियों के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में उमड़ रही है। पर्यटन विभाग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, 30 अप्रैल से 11 मई तक साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं।
-
केदारनाथ धाम सबसे आगे है, जहां अब तक 2.27 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और प्रतिदिन औसतन 19 से 20 हज़ार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
-
बदरीनाथ धाम में अब तक 1.17 लाख.
-
यमुनोत्री में 1.13 लाख.
-
और गंगोत्री धाम में 94,251 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
इस बीच पंजीकरण का आंकड़ा 27 लाख पार कर चुका है, जो आने वाले दिनों में और भी बड़े जनसैलाब की ओर इशारा कर रहा है। चारधाम यात्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया है, आस्था को मौसम की कोई बड़ा नहीं रोक पाती है।