नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसे ‘ब्लैक मंडे’ कहा जा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा, जिससे प्रमुख सूचकांक लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।
इस समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 2800 अंकों की गिरावट के साथ 72,500 के करीब पहुंच गया है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 911 अंक लुढ़ककर 22,065 पर कारोबार कर रहा है। प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स करीब 4000 अंकों और निफ्टी 1100 अंकों तक टूटा था।
इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था, जब सेंसेक्स 930 अंकों की गिरावट के साथ 75,364 और निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 22,904 पर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजारों में हड़कंप
अमेरिका द्वारा भारत समेत कई देशों पर 26 फीसदी टैरिफ लागू करने की घोषणा के बाद एशियाई और अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली का माहौल बना हुआ है। इस वैश्विक अनिश्चितता के चलते निवेशकों ने सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख किया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
कौन टॉप गेनर, कौन लूज़र?
BSE सेंसेक्स में Suryalaxmi, 08MPD, Lastmile, Umesltd और Modthread टॉप गेनर्स रहे, जबकि Trent, Sunflag, Edelweiss, Lloyosme और Kscl टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं।
NSE निफ्टी में Sintercom, Wipl, ICDS Ltd, Keeplearn और Tntele टॉप गेनर्स बने, जबकि Siemens, Abin-rei, Precot, Iris-re और Trent सबसे अधिक गिरने वाले शेयर रहे। खास बात यह रही कि Tata Group की कंपनी Trent दोनों ही इंडेक्स में टॉप लूजर बनी रही।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
आज के कारोबार में निफ्टी का मेटल सेक्टर सबसे कमजोर नजर आया, जो 7% तक लुढ़क गया। वहीं, आईटी, मीडिया और ऑटो सेक्टर में भी 5% तक की गिरावट देखी गई। शेयर बाजार में जारी इस गिरावट को देखते हुए निवेशकों को फिलहाल सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।