शराब घोटाले के सबूत बैंक लॉकर में तलाश रही CBI, पत्नी संग सिसोदिया भी मौजूद

0
130

नई दिल्ली : कथित शराब घोटाले को लेकर CBI दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाश कर रही है। गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित मेवाड़ कॉलेज के PNB बैंक में CBI के साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी मौजूद हैं। एक बैंक अधिकारी और सिसोदिया की के सामने CBI की टीम लॉकर की तलाशी ले रही है। बैंक का दरवाजा बंद कर दिया गया है। किसी को अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने की रोक है।

इससे पहले 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर CBI ने 14 घंटे तक तलाशी ली थी। सीबीआई ने उनके घर से कुछ दस्तावेज और डिवाइस अपने कब्जे में लिया था। सीबीआई ने उनके लॉकर को भी सीज करा दिया था। आज सिसोदिया की मौजूदगी में इसे खोला गया है। रविवार को सिसोदिया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि सीबीआई की टीम अब लॉकर की जांच करने जा रही है।

सिसोदिया ने कल ट्वीट किया कि कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। CBI का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।