दानिश अली को अपशब्द कहने का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग

0
82

मरोहा से बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के साथ संसद में अभद्रता का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। इस मामले में रामपुर निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता दानिश खान ने शिकायत की थी।

दानिश खान डीके फाउंडेशन आफ फ्रीडम एंड जस्टिस नाम से संस्था चलाते हैं। उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से शिकायत की थी। उनका कहना था कि संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा अमरोहा के सांसद के साथ अभद्र व्यवहार किया था। इस मामले में अमरोहा के सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष से भी लिखित शिकायत की थी।

RTI कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इसे अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि उनकी शिकायत को आयोग ने पंजीकृत कर लिया है। अब देखना भी होगा कि इस मामले में क्या एक्शन लिया जाता है।

बीते दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर हुई चर्चा पर दोनों सांसदों में जुबानी जंग छिड़ गई थी। इस बीच भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को दानिश अली को गाली और कई गलत टिप्पणियां करते हुए सुना गया। बिधूड़ी ने अली को संसद में आतंकी तक कह दिया था। इस टिप्पणी के बाद पूरा विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया था।