नई दिल्ली : पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सोमवार को देश के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एनआईए की छापेमारी मूसेवाले की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में की जा रही है। एनआईए ने दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर तलाशी कर रही है।