लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में बड़े हादसे की जानकारी मिल रही है. बता दें कि आंधी और तेज हवाओं के चलते स्टेडियम में लगा बोर्ड गिर गया और इसके नीचे तीन लोगों के दबे होने की सूचना है. हालांकि, अब तक स्थिति साफ़ नहीं हो पाई है।
लखनऊ में इकाना स्टेडियम का बोर्ड नीचे गिर जाने से कई लोग दब गए। घटना में एक गाड़ी भी नीचे दब गई है। बोर्ड को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम का बोर्ड सोमवार की शाम को गिर गया। जिसके नीचे कई लोग दब गए।