शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ आज का दिन, 7 लाख करोड़ डूबे

0
133

भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का ट्रेडिंग सत्र ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. गुरूवार की छुट्टी के बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के चलते बाजार का मूड बिगड़ गया है जिसके चलते आज पूरे दिन भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों ने जबरदस्त मुनाफावसूली की है. सेंसेक्स 60,000 अंकों के नीचे जा फिसला.

सेंसेक्स एक समय 1200 अंक नीचे जा लुढ़का था. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स में 1.45 फीसदी की गिरावट या 874 अंकों की गिरावट के साथ 5930 अंकों पर बंद हुआ है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 400 अंकों के करीब नीचे जा फिसला था. और निफ्टी 287 अंकों की गिरावट के साथ 17,604 अंकों पर बंद हुआ है.

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 59,330.90 60,166.90 58,974.70 -1.45%
BSE SmallCap 27,623.85 28,269.79 27,353.31 -1.89%
India VIX 17.32 18.01 14.58 18.18%
NIFTY Midcap 100 30,241.90 30,782.50 29,895.35 -1.47%
NIFTY Smallcap 100 9,242.70 9,482.80 9,155.25 -1.89%
NIfty smallcap 50 4,186.20 4,286.10 4,142.90 -1.56%
Nifty 100 17,594.50 17,953.30 17,483.90 -2.11%
Nifty 200 9,202.15 9,385.80 9,142.40 -2.03%
Nifty 50 17,604.35 17,884.75 17,493.55 -1.61%

 

बाजार में आज आई गिरावट में निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 269.74 लाख करोड़ रुपये रक आ गया. जबकि बुधवार 25 जनवरी को मार्केट कैप 276.69 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेडिंग सेशन में 6. 95 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दो कारोबारी सत्र में निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये के करीब नुकसान उठाना पड़ा रहा है.

a29707ed88479dfc214f7b6fd658b56b1674814930372267 original

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

आज के सत्र में टाटा मोटर्स का शेयर 6.34 फीसदी, आईटीसी 1.77 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.71 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.51 फीसदी, एनटीपीसी 0.21 फीसदी, सन फार्मा 0.08 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एसबीआई 5.01 फीसदी , आईसीआईसीआई बैंक 4.41 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.43 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.07 फीसदी, कोटक महिंद्रा 2.03 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.97 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

सेक्टरोल अपडेट

आज के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग सेक्टर, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनैंशिल सर्विसेज, मेटल्स. मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जबकि ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी और हेल्थकेयर सेक्टर का स्टॉक्स में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में  13 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 37 शेयरों में गिरावट रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 शेयर तेजी के साथ और 22 गिरावट के साथ बंद हुए.